आगामी पर्व-उत्सव को शांति व सद्भावपूर्ण संपन्न कराने को सजग एवं सतर्क रहें पुलिस व पदाधिकारी : कुंदन कुमार

Local news बिहार बेतिया

असामाजिक तत्वों पर नजर रखें एवं 107,110 की कार्रवाई तीव्र करें : डीएम
उत्कृष्ट कार्य वाले पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मी होंगे पुरस्कृत : उपेन्द्र नाथ वर्मा

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। महाशिवरात्री,फागोत्सव(रंगोत्सव) होली, शब-ए-बारात एवं रामनवमी पर्व के दृष्टिगत जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष एक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि आगामी पर्व, उत्सव यथा-महाशिवरात्रि, होली, शब-ए-बरात, रामनवमी को शांति एवं सौहार्दपूर्ण सुसंपन्न कराने को सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को सजग एवं सतर्क रहने की आवश्यकता है।

सभी संवेदनशील स्थलों पर विशेष नजर रखें और छोटी-छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लेकर, त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें, जिससे पर्व व उत्सव में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो। सभी पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए सभी कर्मठतापूर्वक कर्त्तव्य निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों एवं सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों पर पैनी नज़र रखें व कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर शांति समिति की नियमित अंतराल पर बैठक अनिवार्यतः सुनिश्चित करें।

डीएम ने निदेश दिया कि पर्व-उत्सव के अवसर पर निकलने वाले जुलूस/झांकी के लिए लाईसेंस निर्गत किया जाना है। बिना लाईसेंस निर्गत के किसी भी परिस्थिति में जुलूस अथवा झांकी नहीं निकले इसका ध्यान सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने की आवश्यकता है। उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई, यथा भादवि की धारा 107, 110 अंतर्गत कार्रवाई सुनिश्चित करें, आ-सूचना संग्रहण को पूरी तरह सक्रिय रखें, प्राप्त सूचना पर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि मद्य निषेध एवं नशामुक्ति को उत्पाद अधीक्षक व पुलिस पदाधिकारीको सजग एवं सचेत रहने की आवश्यकता है। सभी एसडीएम एवं एसडीपीओ अधीनस्थ पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक करें। संवेदनशील स्थलों/हॉटस्पॉट स्थलों को चिन्हित कर, लगातार छापामारी अभियान संचालित करते रहें। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने निदेश दिया कि आगामी पर्व-उत्सव के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें।

यह भी सुनिश्चित करें कि प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं बल कर्त्तव्य निर्वहन को तत्पर रहें। पुलिस अधीक्षक बेतिया उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारियों को छोटी से छोटी गतिविधियों पर पैनी नजर रखनी है। पुलिस पदाधिकारी हमेशा सतर्क रहें। संवेदनशील स्थलों पर लगातार पेट्रोलिंग, असामाजिक तत्वों एवं सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों के विरुद्ध त्वरित गति से निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें। भादवि की धारा-107 व अन्य सुसंगत धारा अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि स्प्रीट कारोबारियों पर पैनी नजर रखकर उनके विरुद्ध कार्रवाई करें। मद्य निषेध अंतर्गत शराब विनिष्टिकरण कार्य दिशा-निर्देशों के अनुरुप तुरंत कराना सुनिश्चित करें। शराब मामलों के जप्त वाहनों के राज्यसात से संबंधित प्रस्ताव अविलंब भेजें। उन्होंने निदेश दिया कि शराब से संबंधित मामलों का निष्पादन में तत्परता दिखा, यथा शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें। अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें व शराब माफियाओं के विरुद्ध संपति अधिग्रहण का प्रस्ताव भेजें।

पुलिस अधीक्षक बेतिया उपेन्द्रनाथ वर्मा ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा। इस क्रम में कर्त्तव्य निर्वहन में उदासीनता, लापरवाही, कोताही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। पश्चिम चम्पारण जिला में समीक्षा के क्रम में डीएम ने कि मद्य निषेध के दृष्टिगत बेतिया पुलिस जिला अंतर्गत 28 एवं बगहा पुलिस अंतर्गत 06 भवनों को सील कर अग्रेत्तर कार्रवाई का निदेश दिया है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, सभी एसडीएम, एसडीपीओ, एसएचओ, बीडीओ, सीओ व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। उपर्युक्त जानकारी जिला सूचना व जन सम्पर्क पदाधिकारी के कार्यालय बेतिया पश्चिम चम्पारण के प्रेस विज्ञप्ति से मीडिया को मिली।

यह भी पढ़ें…