स्टेट डेस्क: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि जो शराब पिएगा वो मरेगा ही। सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में सर्वे कराया जाएगा कि शराबबंदी के बाद कितने लोगों ने शराब छोड़ी। सीएम नीतीश पटना के पटना के बापू सभागार में बोल रहे थे।
सीएम नीतीश ने आगे कहा कि ड्रोन से शराब पीने और पिलाने वाले व अवैध बालू कारोबारियों की भी धरपकड़ होगी। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से पहले भी मौत होती थी और शराबबंदी से इसका कोई नाता नहीं है।
उन्होंने कहा कि शराबबंदी, बाल विवाह, नशामुक्ति और दहेज के खिलाफ अभियान चलता रहेगा। जीविका दीदियों से हाथ उठवा सीएम नीतीश ने समर्थन लिया कि अपने इलाके में शराबबंदी खिलाफ अभियान निरंतर चलाएंगी।