लालू प्रसाद घुटना टेक नहीं, सीनाठोक राजनेता हैं, जनता की अदालत उनका फैसला करेगी- तेज प्रताप

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: लालू प्रसाद के बड़े बेटे और छात्र जनशक्ति परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने रविवार को न्याय यात्रा निकाली। यह यात्रा उन्होंने डोरंडा मामले में लालू प्रसाद को पांच साल की सजा होने के विरोध में निकाली है। ई-रिक्शा पर उन्होंने लिखवाया है, ‘जारी रहेगा जंग बस चाहिए आपका संग’।

लालू प्रसाद वाला एक बड़ा पोस्टर भी न्याय रथ पर लगाया गया है, जिस पर लिखा है, ‘ना मैं गिरा न मेरे हौसलों के मीनार गिरे, मगर मुझे गिराने में कई लोग कई बार गिरे।’ इसमें लालू के पैरों को बांधते हुए RSS और CBI को दिखाया गया है।

पोस्टर में दिखाया गया है कि लालू प्रसाद को चारों ओर से घेरा गया है। न्याय यात्रा की मुहिम से जुड़ने के लिए टॉल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। तेज प्रताप यादव ने ई रिक्शा वाले इस न्याय-रथ को हरी झंडी दिखाई और अपने आवास से बाहर सड़क पर खुद से चलाया भी। इस अवसर पर छात्र जनशक्ति परिषद का प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत प्रताप भी मौजूद रहे।