स्टेट डेस्क: कोहरे के कारण रद्द की गई 46 ट्रेनें एक मार्च से चलने लगेंगी। इनका परिचालन फिर से शुरू होने से उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा व पंजाब के अलावा पूर्वोंत्तर राज्य जाने वाले यात्रियों को सहुलियत होगी। कोहरे को लेकर पूर्व मध्य रेलवे से जुड़ीं 46 ट्रेनें दिसंबर से लेकर फरवरी तक के लिए रद्द की गईं थीं।
इसके अतिरिक्त सप्ताह में एक दिन अप व डाउन रूट से रद्द की गई 21 जोड़ी ट्रेनें अब सप्ताह में सभी दिन चलेंगी। सभी एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनें नियमित रूप से चलने से होली में परदेस से आवाजाही करने वाले यात्रियों को सहुलियत होगी। पूर्व से चल रही ट्रेनों में सीटों की मारामारी घटेगी।
ये प्रमुख ट्रेनें चलेंगी सभी दिन
– अप व डाउन सप्तक्रांति एक्सफास्ट एक्सप्रेस
– अप व डाउन वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस
– अप व डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस
– अप व डाउन बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस
– अप व डाउन बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस
– अप व डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस
– अप व डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस
– अप व डाउन चंडीगढ़ डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस
– अप व डाउन मुजफ्फरपुर बनारस एक्सप्रेस
– अप व डाउन हरिहरनाथ एक्सप्रेस
– अप व डाउन शहीद एक्सप्रेस