चंपारण : बाइक एजेंसी के मैनेजर से दिनदहाड़े सात लाख रुपये की लूट

Local news बिहार मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। बेखौफ अपराधियों ने आज एक और जिले के सुगौली में लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जहां बैंक में रुपए जमा कराने जा रहे बाइक एजेंसी के मैनेजर से बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर सात लाख रुपया लूट लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगालने में लगी है। बताया जा रहा है कि सुबह मैनेजर तबरेज आलम बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था।

इस दौरान बाइक पर सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर सात लाख रुपेये लूट लिये। साथ ही बदमाशों ने पीड़ित से एटीएम कार्ड और बैंक कागजात भी छीन लिया और फरार हो गए। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। वहीं लूट की घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस का कहना है कि लूटपाट की बात सामने आई है।

कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों की पहचान की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामले में मैनेजर तबरेज आलम ने बताया कि कुल पैसा एक बैग में रख कर अपने एजेंसी से सुगौली बस स्टैंड के करीब स्थित उज्जीवन बैंक में जमा करने ले जा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार बदमाश बैग लूट कर फरार हो गए। पीड़ित का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें।

यह भी पढ़ें…