RIMS के डेंटल कॉलेज में लालू यादव के दांत का एक घंटे तक चली सर्जरी

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव को दांत की परेशानी से छुटकारा मिल गया है। RIMS के डेंटल कॉलेज के CDE डिपार्टमेंट में पूर्व मुख्यमंत्री का रूट कैनाल ट्रीटमेंट किया गया।

सोमवार को अंतिम चरण की सर्जरी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। डॉक्टरों ने दावा किया है कि अब उन्हें RCT की जरूरत नहीं होगी। सर्जरी के बाद लालू यादव वार्ड से बाहर आ गए हैं।

सोमवार को करीब 11:00 बजे लालू प्रसाद यादव को पेइंग वार्ड से डेंटल कॉलेज में लाया गया था। डिपार्टमेंट में डॉ अजॉय शाही ने लालू के दांत का इलाज किया। करीब एक घंटे तक RCT की प्रक्रिया संचालित हुई।

लालू को पहले से ही शुगर की समस्या है। शुगर अधिक रहने के कारण उन्हें किडनी सहित अन्य समस्या हो रही है। अभी लालू प्रसाद की किडनी 20 प्रतिशत ही काम कर रही है। शुगर अधिक होने के कारण लालू को इंसुलिन का डोज बड़ा कर दिया जा रहा है।