स्टेट डेस्क: वित्तीय वर्ष के आधार पर मार्च साल का अखिरी महीना होता है. ऐसे में इस महीने बैंक से जुड़े कई कामों को लोगों को निपटाने की जल्दबाजी रहती है. वहीं, बैककर्मियों पर भी नए वित्तीय वर्ष की शुरूआत को लेकर काम का काफी प्रेशर रहता है. हालांकि, इस महीने में पर्व भी आते हैं, जिस वजह से बैंक बंद रहते है. कई बार बैंक के बंद होने की जानकारी नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानी होती है.
बिहार दिवस को लेकर बैंक बंद
आपको बता दें कि बिहार में मार्च महीने में सारे बैंक नौ दिन बंद रहेंगे. इनमें त्योहारों के साथ-साथ बैंक के साप्ताहिक आवकाश शामिल हैं. बैंक 6, 12, 13,18, 19, 20, 22, 26 और 27 मार्च को बंद रहेंगे. 18 मार्च को जहां होली को लेकर छुट्टी है. वहीं, 22 मार्च को बिहार दिवस को लेकर छुट्टी है. बाकी दिन रविवार और शनिवार हैं.
जरूरी काम छुट्टी से पहले निपटा लें
ऐसे में आप बैंक अवकाश की लिस्ट देखकर ही बैंक जाएं वरना बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा कोई भी बैंक का जरूरी काम छुट्टी से पहले निपटा लें.