मेट्रो स्टेशनों पर ही यात्रियों को मिलेगी खाने पीने की सुविधा

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/भूपेंद्र सिंह। नगर के मेट्रो स्टेशनों पर जल्द ही यात्रियों के लिए खानपान की सुविधा का इन्तजाम कर दिया जाएगा। मेट्रो स्टेशनों पर छोडे गए स्थानों को जल्द ही दुकानों और स्टालों में तब्दील करने की कवायद भी पूरी कर ली जाएगी। कानपुर मेट्रो के स्टेशनों पर टेंडर के जरिए दुकानें बनाने के निर्देश गुरुवार को यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने अपने मातहत अधिकारियों को दिए। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि कानपुर के मेट्रो स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।

स्मार्ट कार्ड की लांचिंग भी जल्द की जाएगी। इस संबंध में अफसरों को निर्देश दे दिए गए हैं। गुरुवार को कुमार केशव ने मोती झील से आईआईटी रूट के स्टेशनों का निरीक्षण किया। मोती झील स्टेशन के गेट नंबर दो के ऊपर बने दो सौ मीटर के ओपन गलियारे के ऊपर उन्होंने शेड बनाने का निर्देश दिया। अफसरों से कहा कि गर्मी का मौसम आ गया है। गलियारा होते हुए स्टेशन पहुंचने में यात्रियों को गर्मी लगेगी छाया होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि स्मार्ट कार्ड की लांचिंग में अब देर न की जाए। इस सुविधा से लोगों को टिकटों के किराए में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

मेट्रो स्टेशनों पर दुकानों के आवन्टन किए जाने से मेट्रो को अतिरिक्त आय हो सकेगी। यात्रियों को इन दुकानों पर सामान खरीदने में सहूलियत मिलेगी। गुरुवार को उन्होंने ट्रेन में बैठकर संचालन का भी निरीक्षण किया। यात्रियों से भी पूछा कि उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं आ रही। आईआईटी से मोती झील पहुंची महिला यात्री से बात की और अनुभव साझा करने को कहा। कई यात्रियों से सुझाव भी मांगे कि सुविधाएं बढ़ाने के लिए और क्या किया जाना चाहिए।उन्होंने मेट्रो के पहले फेस के दूसरे चरण के लिए चल रहे भूमिगत कार्यो का भी निरीक्षण किया। वह अपने दलबल के साथ चुन्नीगंज से लेकर नयागंज मेट्रो स्‍टेशनों के निर्माण कार्यो को देखकर संतुष्ट् दिखायी दिए।

यह भी पढ़े…