स्टेट डेस्क: बिहार विधानसभा में बुधवार को आरएसएस (RSS) को लेकर दिए गए बयान के बाद इस पर बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने करारा जवाब दिया है.
ट्वीट कर उन्होंने साफ लहजे में चेतावनी देते हुए लिखा है कि आरएसएस जैसे राष्ट्रवादी संगठन पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं. तारकिशोर प्रसाद ने बड़ी बात कहते हुए यह भी लिखा कि हमें गर्व है इस संगठन का सदस्य होने पर, और हमेशा गर्व रहेगा.
संगठन पर टिप्पणी करना उचित नहीं: तारकिशोर
उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने तेजस्वी यादव को विधानसभा में जवाब देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर टिप्पणी की है, ये दुर्भाग्यपूर्ण है. यह एक ऐसा संगठन है कि हम सब सदस्य होकर गौरवान्वित हैं. आज भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राष्ट्रीय स्वयं सेव संघ के सदस्य हैं. ऐसे राष्ट्रवादी और सांस्कृतिक संगठन पर टिप्पणी करना उचित नहीं है. हम सब इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.