पूर्णिया/ राजेश कुमार झा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्णिया आगमन को जिला प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। अभेद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल पूर्णिया पहुंचेंगे। कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद कर दी गई है।
बताते चलें कि कल 05 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 बजकर 30 मिनट में सीएम हाउस से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। 10 बजकर 40 मिनट पटना एयरपोर्ट से पूर्णिया के लिए प्रस्थान करेंगे। 11 बजकर 55 मिनट में पूर्णिया रंगभूमि मैदान में पहुंचेंगे। 12 बजकर 15 मिनट में जीविका दीदी को सम्बोधित करेंगे। 2 बजकर 30 मिनट के बाद पटना के लिए प्रस्थान करेंगे।
यह भी पढ़े..