भागलपुर धमाके में अब तक 14 की मौत, 10 जख्मी, थानाध्यक्ष निलंबित

Local news बिहार भागलपुर

स्टेट डेस्क/दिवाकर श्रीवास्तव। भागलपुर जिले में बीती रात हुए बम ब्लास्ट में अब तक 14 की मौत हो चुकी है। वहीं 10 लोग बुरी तरह से जख्मी हैं, जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। साथ ही इस मामले में घटनास्थल के नजदीकी थाना ततारपुर के थानाध्यक्ष सुधांशु को निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में दी।

डीजीपी ने कहा की गत गुरुवार की रात लगभग 11:30 बजे बम विस्फोट हुआ, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई। 10 लोग घायल हैं जिनका इलाज भागलपुर मेडिकल अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस के साथ जिला प्रशासन की टीम भी जांच कर रही है। डीजीपी ने बताया कि घटनास्थल से पटाखा बनाने के रैपर, प्लास्टिक की शीट, अमोनियम नाइट्रेट और सल्फर के मिश्रण वाला बारूद मिला है। यहां बिना लाइसेंस के ही पटाखा बनाने का काम हो रहा था।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

जानकारी के अनुसार भागलपुर तातारपुर थाना क्षेत्र के काजबली चक में देर रात एक घर में हुए धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 से अधिक जख्मी हो गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि कई मकान जमींदोज हो गए। धमाके से तकरीबन एक किलोमीटर तक का पूरा इलाका दहल गया, जबकि धमाके की गूंज चार किलोमीटर तक सुनाई दी। धमाके से आसपास के मकानों में लगी खिड़की की कांच सड़क पर बिखर गई।

यह भी पढ़ें…