स्टेट डेस्क। गुजरात सरकार ने चुनावी वर्ष में बजट 2022-23 पेश करने के दौरान किसानों, महिलाओं और बुजुर्गों से लेकर छात्रों को बड़ी सौगात दी है। गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने गुरुवार, 3 मार्च 2022 को विधानसभा में 2.43 लाख करोड़ रुपये का सरप्लस बजट पेश किया। राज्य सरकार ने इस बजट में लोगों पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया है। देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच कू ऐप पर इसकी जानकारी देते हुए सीएमओ गुजरात ने अपने आधिकारिक हैंडल से एक के बाद एक कई पोस्ट्स किए हैं। AatmaNirbharGujaratNuBudget #GujaratGrowthBudget2022
कू ऐप के माध्यम से सीएमओ गुजरात ने एक पोस्ट में गौमाता की सेवा के लिए ‘मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना’ के बारे में बताया है, गौमाता की सेवा के लिए ‘मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना’ की घोषणा। AatmaNirbharGujaratNuBudget #GujaratGrowthBudget2022
एक अन्य पोस्ट में कू करते हुए विभाग ने ‘स्कूल ऑफ एक्सीलेंस परियोजना’ की जानकारी दी है, राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से छात्रों के समग्र विकास के लिए स्कूल ऑफ एक्सीलेंस परियोजना शुरू की जाएगी। AatmaNirbharGujaratNuBudget #GujaratGrowthBudget2022
बजट में पारित बेहद अहम् योजना ‘पोषक माँ स्वस्थ बाल योजना’ की जानकारी देते हुए विभाग ने कू किया है,
एक स्वस्थ और सुपोषित गुजरात के निर्माण के लिए अगले पांच वर्षों के लिए 4000 रुपये करोड़ की लागत से ‘पोषक माँ स्वस्थ बाल योजना’ लागू की जाएगी। AatmaNirbharGujaratNuBudget #GujaratGrowthBudget2022
कृषि, किसान कल्याण एवं सहकारिता विभाग के लिए जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप के माध्यम से सीएमओ गुजरात ने कहा है, कृषि, किसान कल्याण एवं सहकारिता विभाग के लिए कुल 7737 रुपये करोड़ का प्रावधान। AatmaNirbharGujaratNuBudget #GujaratGrowthBudget2022
एक अन्य कू पोस्ट के माध्यम से सीएमओ गुजरात ने कहा है, उद्यान, पशुपालन, मात्स्यिकी एवं सहकारिता की प्रगति के लिए किसानों के साथ-साथ सदा खडपाग-राज्य सरकार कटिबद्ध है। AatmaNirbharGujaratNuBudget #GujaratGrowthBudget2022
स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति व्यवस्था को लेकर स्वदेशी सोशल मीडिया मंच कू के माध्यम से विभाग ने कहा है, प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए ₹ 5451 करोड़ का प्रावधान। AatmaNirbharGujaratNuBudget #GujaratGrowthBudget2022
वहीं, विभाग ने गुजरात के समग्र विकास बजट को लेकर अपनी कू पोस्ट में लिखा, गरवी गुजरात का समग्र विकास बजट #GujaratGrowthBudget2022
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सरकार ने 2,43,965 करोड़ रुपये का अपना पहला बजट पेश किया। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले यह राज्य की भाजपा सरकार का अंतिम बजट है। इस बार के बजट में कई मुफ्त चीजों के साथ ही गौरक्षा और आवारा मवेशियों की सुरक्षा को लेकर भी प्रावधान किए गए हैं। वित्त मंत्री देसाई ने पिछले साल 2,27,029 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था।
सबके लिए सौगात : गुजरात सरकार ने पांच साल में 22 लाख नौकरियाँ देने का वादा जनता से किया है। इनमें 20 लाख निजी क्षेत्र की जबकि 2 लाख सरकारी नौकरियाँ शामिल हैं। बजट में 60 साल की उम्र से ज्यादा के बुजुर्गों को पेंशन का प्रावधान किया गया है। वहीं, 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 1250 और 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 1000 रुपये पेंशन देने का ऐलान किया है। गाय आधारित जैविक खेती में लगे किसानों के लिए भी 213 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।
किसानों के लिए 8,300 करोड़ रुपये की बिजली सब्सिडी और ग्राम पंचायतों में पानी के लिए मुफ्त बिजली के लिए 734 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया है। सीएम भूपेंद्र पटेल ने बजट में छात्रों और महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए। महिला तथा बाल विकास विभाग के लिए 4,976 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए गुजरात प्राकृतिक कृषि विकास बोर्ड, अहमदाबाद, जामनगर और खेड़ा जिलों में बागवानी फसलों के लिए उत्कृष्टता केंद्र नवा बंदर, वेरावल-2, माधवाड़, पोरबंदर-2 तथा सूत्रपाड़ा में हर मौसम में मछली पकड़ने के लिए बंदरगाह का भी ऐलान किया है।
नहीं की थोड़ी भी कंजूसी, विभागों पर जमकर बरसाए पैसे : गुजरात की बीजेपी सरकार ने जल संसाधन विभाग के लिए 5,339 करोड़ रुपये, जलापूर्ति विभाग के लिए 5,451 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य विभाग के लिए 12,240 करोड़, खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग के लिए 1,526 करोड़ और सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता विभाग के लिए 4,782 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के लिए 9,048 करोड़ रुपये दिए गए हैं। नगर विकास विभाग के लिए 14,297 करोड़ आवंटित किए गए हैं। उद्योग विभाग के लिए 7,030 करोड़ रुपये रिजर्व किए गए हैं। पर्यटन विभाग के लिए 465 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी विभाग के लिए 670 करोड़ आवंटित किए गए हैं।
गुजरात बजट 2022-23 एक नजर में
– 60 वर्ष से ज्यादा के बुजुर्गों को 1,000 रुपये और 80 साल से ज्यादा के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 1,250 रुपये पेंशन
– जसदन, लिंबायत, पलिताना, बगसरा में नए कॉलेज शुरू किए जाएंगे
– 4 हजार गाँवों को मुफ्त वाईफाई की सुविधा मुहैया कराई जाएगी
– सुरेंद्रनगर में आयुर्वेदिक कॉलेज, नवसारी के बिलिमोरा में सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल की स्थापना की जाएगी
– मोरबी में 400 करोड़ रुपये की लागत से विश्वस्तरीय अंतरराष्ट्रीय सिरेमिक पार्क स्थापित किया जाएगा
– पीएचडी छात्रों को 1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी
– गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण के लिए 4,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है
– गृह विभाग के लिए 8,325 करोड़ रुपये का ऐलान किया है
यह भी पढ़ें…