BSEB: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा की 50% से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन पूरा

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शहर के सरदार बल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय और प्लस टू स्कूल भभुआ में किया जा रहा है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 8 मार्च 2022 तक कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट देने की बात कही गई है।

कॉपियों के मूल्यांकन के लिए बनाए गए केंद्रों के केंद्राधीक्षक समय से कार्य को पूर्ण कराने में जुटे हैं। हालांकि आधे से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कुछ विषयों की कॉपियां बच गई हैं, जिनका मूल्यांकन परीक्षकों द्वारा किया जा रहा है।

इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आठ मार्च तक पूरा कर लेने का सख्त निर्देश केंद्राधीक्षकों द्वारा परीक्षकों को दिया गया है। हालांकि केंद्राधीक्षकों ने का कहना है कि प्रतिदिन सात से आठ हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य कराया जा रहा है। शहर के दोनों केंद्रों पर परीक्षकों ने कॉपियों की जांच में तेजी ला दी गई। केंद्राधीक्षकों का कहना है कि कॉपियों के किए गए मूल्यांकन के आंकड़े को देखते हुए समय से पूर्ण होने की पूर्ण होने की संभावना है।