स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : शुक्रवार को काशी के सांसद और पीएम नरेन्द्र मोदी वाराणसी में मीरजापुर से रोड शो किया। जगह जगह काफिले के रास्ते में उनका स्वागत काशीवासियों ने किया है। उनका काफिला जहां से भी निकला वहां से फूल मालाओं के साथ लोग उनका इंतजार करते मिले। कई जगहों पर होली के गुलाल की फुहारें भी उत्साहित लोगों ने उड़ाकर रोड शो का स्वागत किया।
सात बजे पीएम नरेन्द्र मोदी बाबा दरबार से निकले तो डमरू दल से अपने हाथ में डमरू लेकर खुद ही बजाने लगे तो डमरू दल भी खूब उत्साहित नजर आया। इसके बाद उनका काफिला बीएचयू की ओर रवाना हो गए।
जब पीएम बाबा दरबार पहुंचे विश्वनाथ धाम हर-हर महादेव से गूंज उठा। पीएम मोदी ने बाबा विश्वनाथ दरबार में रुद्राभिषेक किया और भगवान की आरती उतारी । पूजा समाप्त हुई तो अर्चकों ने उनको माला पहनाई और फल प्रसाद दिए। चारों ओर गर्भगृह को निहारा और बाबा को प्रणाम किया। गर्भगृह से बाहर निकले तो उस दौरान मौजूद भक्तों को प्रणाम भी किया। इस दौरान न्यास अध्यक्ष और सदस्यों से बातचीत की। अपने गंतव्य को प्रस्थान से पहले डमरु वादकों के हाथ से एक डमरू लेकर उन्होंने खुद बजाया भी। इस दौरान मंदिर में ओमप्रकाश मिश्र और संजय मिश्र अर्चक के तौर पर मौजूद रहे।