डुमरांव : ममतामयी मां शिवकुमारी देवी की पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनाई गई

बक्सर बिहार

बक्सर/विक्रांत। डुमरांव नगर स्थित जगदीश पैलेस के सभागार में नामचीन पत्रकार रहे प्रदीप कुमार की ममतामयी मां शिवकुमारी देवी की पुण्य तिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। पुण्य तिथि समारोह दो चरण में आयोजित किया गया। प्रथम चरण में ममतामयी मां शिवकुमारी देवी के तैल्य चित्र पर आगंतुक अतिथियों सहित स्थानीय पत्रकारों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया। मौंके पर समारोह को बिहार के जाने मानें वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत ने संबोधित किया और कहा कि डुमरांव की सोंधी मिट्टी से काफी पुराना लगाव है।

देश के लिए एक साथ शहीद हाने वाले चार वीर सपूतों की धरती है। उन्होनें कहा कि डुमरांव की धरती उस्ताद बिस्मिल्ला खां की पैतृक भूमि रहा है। यहां गंगा जमुनी संस्कृति की अविरल धारा बहती है। टाईम्स आफ इंडिया के पूर्व संपादक व वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार ने कहा कि डुमरांव से मेरा ही नहीं अपितु पूर्वजों का रिश्ता रहा है। उन्होनें नामचीन पत्रकार रहे व जेपी मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट मुख्य ट्रस्टी प्रदीप कुमार जायसवाल के कार्यशैली की जमकर सराहना करते हुए कहा कि समाजसेवियों में कोरोना वारियर्स सहित समाज का आईना कहे जाने वाले पत्रकारों को सम्मानित करने का कार्य बहुत कम लोग करते है।

उन्होनें कहा कि कस्बानुमाई ईलाके में पत्रकारिता चुनौती भरा होता है। कस्बाईनुमा ईलाके के पत्रकार पर ही स्टेट स्तर की पत्रकारिता टिकी हुई है। समाजसेवी दशरथ प्रसाद विद्यार्थी ने ममतामयी मां शिवकुमारी देवी को नम आंखों से याद करते हुए उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला और कहा कि शिवकुमारी देवी का दिल ममत्व से भरा था। स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार अरूण कुमार विक्रांत ने अपने संबोधन के दरम्यान शिवकुमारी देवी को ममतामयी मां की संज्ञा से नवाजा और कहा कि प्रदीप कुमार जायसवाल का बाल्य काल से ही समाजसेवा के प्रति जुड़ाव रहा है।

उन्होनें कहा कि प्रदीप खुद स्थानीय पत्रकार रह चुके है। परिणति पत्रकारों के प्रति उनकी हमदर्दी को सराहनीय बताया। सदैव रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेपी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी सह पत्रकार प्रदीप कुमार जायसवाल ने की। संचालन वरिष्ठ पत्रकार रहे शिवजी पाठक व रेडक्रास सोसाईटी के पूर्व सचिव मोहन प्रसाद गुप्ता ने किया। आगत अतिथियों का स्वागत अजीत कुमार जायसवाल, प्रमोद कुमार एवं प्रशांत कुमार ने किया।

कार्यक्रम के दुसरे चरण में स्थानीय कोरोना वारियर्स रामनाथ तिवारी, धीरज मिश्रा, सुमित कुमार, विकास ठाकुर एवं बिजय सिन्हा के आलावे स्थानीय पत्रकारों में यथा अरूण विक्रांत, अनिल ओझा, रणजीत पांडेय, अमरनाथ केशरी, अशोक कुमार, मनोज मिश्रा, अमित ओझा, संजय केशरी, चुन्नू चैबे,फोटोग्राफर सुजीत कुमार एवं मनीष कुमार आदि को आगत अतिथियों द्वारा प्रतिक चिह् व कलम सौंप कर सम्मानित किया गया। बाद में ममतामयी मां शिवकुमारी देवी की याद में करीब दो सौ जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी वितरित किया गया।

यह भी पढ़ें…