सेंट्रल डेस्क। भारी सुरक्षा के बीच मणिपुर में शनिवार सुबह दूसरे चरण का मतदान आरंभ हुआ। मणिपुर में दोपहर 1 बजे तक 47 फीसदी वोटिंग हुई। मणिपुर में दूसरे चरण के दौरान कुल छह जिलों में मतदान हो रहा है। प्राप्त सूचना अनुसार सुबह 09 बजे तक चंदेल में 12.47 प्रतिशत, जिरीबाम में 13.36 प्रतिशत, सेनापति में 13.94 प्रतिशत, तामेंगलांग में 8.75 प्रतिशत, थौउबल में 10.37 प्रतिशत और उखरूल में 11.79 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है।
राज्य के छह जिलों में कुल 92 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कुल 1247 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 34 मॉडल मतदान केंद्र हैं। कुल 223 मतदान केंद्र महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। मणिपुर में दूसरे चरण के मतदान के दौरान आज आठ लाख 47 हजार 400 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें चार लाख 18 हजार 401 पुरुष, चार लाख 28 हजार 968 महिलाएं और 31 ट्रांसजेंडर वोटर हैं।
राज्य के छह चुनावी जिलों के अलावा चुनाव आयोग ने मणिपुर के 12 मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान का आदेश दिया है, जहां 28 फरवरी को पहले चरण के दौरान मतदान हुआ था। प्रदेश की जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें थोउबल, चंदेल, उखरूल, सेनापति, तामेंगलोंग और जिरिबाम जिले के क्षेत्र शामिल हैं।
यह भी पढ़ें…
फिलहाल इन सभी क्षेत्रों से शांतिपूर्ण मतदान की खबर है। दूसरे चरण में 92 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। इनमें कांग्रेस के 18, भाजपा के 12, नेशनल पीपुल्स पार्टी के 11, जनता दल यूनाइटेड और नगा पीपुल्स फ्रंट के 10-10 उम्मीदवार शामिल हैं।