नवादा/पंकज कुमार सिन्हा। ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन आईरा का आठवा स्थापना दिवस व जिला सम्मेलन शनिवार को नवादा के प्रेस क्लब भवन में आयोजित कर धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जिलेभर से विभिन्न न्यूज़ चैनल, प्रिंट मीडिया से पहुंचे पत्रकारों को सम्मानित किया गया। सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती बतौर मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए कहा कि पत्रकारों को समाज की मुख्यधारा में इसीलिए रखा गया है कि वह हमेशा सच को दिखाने का हिम्मत करते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रशासन भी पत्रकारों से सहयोग लेकर उस पर कार्रवाई करने का कार्य करती है। मौके पर सदर एसडीओ ने पत्रकारों को शील्ड मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आईरा के मगध प्रमंडल अध्यक्ष डॉ पंकज कुमार सिन्हा ने कहा कि पत्रकारों को बेबाकी से अपनी बातें रखनी चाहिए। किसी से भी डर कर कोई खबरों को दबाने का प्रयास नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने पत्रकारों से आह्वान किया कि आप हमेशा सच का साथ दें, समस्याएं जो भी खड़ी हो।
उसके लिए संगठन हमेशा आपके साथ रहेगी। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रवण कुमार वर्णवाल ने किया। मौके पर अतिथि के रूप में पटना से चलकर आई एंकर खुशी सिंह ने भी कहा कि नवादा में इस तरह का आयोजन होना काफी खुशी की बात है। मैं तमाम पत्रकारों को स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय सम्मेलन की शुभकामनाएं देती हूं। कार्यक्रम के अतिथि के तौर पर पहुंचे जिला परिषद के उपाध्यक्ष निशा कुमारी चौधरी एवं वजीरगंज से जिला पार्षद रही पिंकी कुमारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया तथा कहा कि पत्रकार समाज के चौथे स्तंभ होते हैं।
उन्हें किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है। वह हमेशा आईने की तरह सच को दिखाने का प्रयास करें। कार्यक्रम में आईरा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ने कार्यक्रम की सफलता के लिए तमाम पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि एक दूसरे से मिलकर रहने पर ही संगठन का निर्माण होता है। संगठन से जुड़कर रहने पर आप किसी भी समस्या का समाधान कर सकते हैं।
आईरा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाए जाने पर उन्होंने समस्त पत्रकारों को बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान आईरा के जिला महासचिव अनंत कुमार के साथ साथ पूर्व पत्रकार व पोस्टमास्टर राजेश्वर प्रसाद ने भी समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान पहुंचे डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने भी आईरा के स्थापना दिवस पर संगठन से जुड़े तमाम पत्रकारों को बधाई दी।
इस मौके पर गया आईरा जिला अध्यक्ष भी पहुंचे। साथ ही जिले भर के तमाम बुद्धिजीवी पत्रकार सम्मेलन में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान स्वागत गीत कायनात एवं हंसिका बाजपेई द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आलोक कुमार वर्मा, बंटू कुमार वर्मा के साथ ही सभी पत्रकारों का सफल योगदान रहा।
यह भी पढ़ें…