बक्सर/विक्रांत। नेशनल हर्टिकल्चरल मिशन के सलाहकार सह मुजप्फरपुर के ढ़ोली स्थित कृषि कालेज के पूर्व प्राचार्य डा.रामकुमार सिंह का उनके आशियाना नगर स्थित आवास पर हो गया। डा.सिंह के निधन की खबर डुमरांव में फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई। मृतक डा.सिंह डुमरांव नगर के प्रसिद्ध फिजीसियन डा.राजेश कुमार सिंह के पिता थे। बिमार हालत में डा.सिंह का ईलाज कुछ दिनों से पटना के एक प्राईवेट अस्पताल में ईलाज चल रहा था।
नेशलन हर्टिकल्चरल मिशन के सलाहकार डा.राम कुमार सिंह की निधन की खबर सुनकर उनके चिकित्सक पुत्र के डुमरांव स्थित आवास पर शुभचिंतको की भीड़ उमड़ गई। हालाकि डा.राजेश कुमार अपनी शिक्षिका पत्नी सारिका चौधरी के साथ पटना का कूच कर चुके थे। मृतक डा.राम कुमार सिंह का अतिंम दाह संस्कार पटना स्थित श्मशान घाट पर किया गया।
मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र द्वारा दी गई। शोक संत्पत परिवार-मृतक डा.राम कुमार सिंह अपने दो पुत्रों में बड़े चिकित्सक डा.राजेश कुमार सिंह, छोटे पुत्र यूएसए में गूगल साफटवेयर इजिंनियर बीरेन्द्र कुमार सिंह एवं पुत्री एसबीआई पटियाला की चीफ मैनेजर नीलम सिंह सहित पौत्र-पौत्री एवं नाति नातिन से हरा भरा परिवार छोड़ गए है।
शोक संवेदना-पूर्व प्राचार्य सह नेशनल हर्टिकल्चरल मिशन के सलाहकार के निधन पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री ददन पहलवान, पूर्व विधायक डा.दाउद अली, डुमरांव के विधायक डा.अजीत कुमार सिंह, रेडक्रास सोसाईटी के सचिव डा.बालेश्वर सिंह, कृषि महाविद्यालय, डुमरांव के वैज्ञानिक डा.प्रकाश सिंह,पीएचसी प्रभारी डा.आर.बी.प्रसाद,डीएस डा.गिरीश कुमार सिंह, डा.बी.एल.प्रवीण, समाजसेवी प्रदीप कुमार जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार अरूण कुमार विक्रांत, केमिस्ट एण्ड ड्रग्स्टि एसोसिएशन के पूर्व महासचिव दशरथ प्रसाद विद्यार्थी, एसीएमओ डा.अनिल कुमार भटट्, पत्रकार अशोक कुमार एवं फोटोग्राफर सुजीत कुमार आदि ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक की आत्मा की शांति के लिए कामना की है।
यह भी पढ़ें…