भाकपा-माले विधायक ने किया मखदुमिया स्कूल का निरीक्षण

बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। इंसाफ मंच की उर्दू प्रकोष्ठ तहरीक-ए-फरोग उर्दू के निमंत्रण पर बेतिया के सिक्टा से भाकपा-माले के विधायक बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने जुरन छपरा स्थित राजकीय मखदुमियां उर्दू स्कूल का निरीक्षण किया। माले विधायक ने स्कूल के निरीक्षण के बाद कहा कि राजकीय मखदुमियां उर्दू स्कूल अपनी स्थापना के सौ वर्ष बाद भी भवन हीन है। स्कूल की इस बदहाली के लिए सरकार की नीति जिम्मेदार है। उन्होने कहा कि मखदुमियां स्कूल के भवन निर्माण के लिए बिहार विधानसभा में आवाज उठाई जायेगी।

बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने सरकार पर उर्दू जुबान के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते बिहार विधानसभा के अशोक स्तंभ पर बिहार के प्रतीक चिन्ह से उर्दू में लिखे ‘बिहार’ शब्द को गायब कर देने की कड़ी निंदा करते हुए इसे भाजपा द्वारा धर्मनिरपेक्षता के तत्व पर हमले की सोची समझी चाल बताया है। उन्होने कहा कि भाजपा कोटे से विधानसभा अध्यक्ष बने विजय सिन्हा को यह कोई अधिकार नहीं है कि वे प्रतीक चिन्ह के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ करें। प्रतीक चिन्ह के एक हिस्से को हटाया जा रहा है जिसमें उर्दू में बिहार लिखा है।

इस तरह प्रतीक चिन्ह के भाजपाई करण की कोशिश हो रही है। उन्होने ने कहा कि उर्दू किसी एक की नहीं, बल्कि सबकी भाषा है। ये दिलों को जोड़ने वाली भाषा है। उर्दू के विकास के लिए आगे आने का आह्वान किया गया।  निरीक्षण टीम में तहरीक-ए-फरोग उर्दू मुजफ्फरपुर के सह संयोजक फ़हद जमां, तहरीक-ए-फरोग उर्दूमजलिस-ए-आमला के सदस्य जफर आजम, असलम रह़ मानी समेत भाकपा-माले राज्य कमिट सदस्य शत्रुघ्न साहनी और मौहम्मद तौकीर आलम शामिल थे।

यह भी पढ़ें…