पटना: जगदानंद सिंह ने CM नीतीश को बताया अज्ञानी, कहा- वे कुछ पढ़ते-लिखते नहीं, इसी वजह से…

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार में अफसरशाही का मुद्दा समय-समय पर उठता रहा है. विपक्ष ही नहीं सत्ता पक्ष के नेता भी अफसरों पर मनमानी का आरोप लगाकर हंगामा करते रहे हैं. विधानसभा में फिर एक बार शुक्रवार को अफसरशाही का मुद्दा उठा, जिस पर विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों के ही नेताओं ने अपनी बातें रखीं. इसी क्रम में आरजेडी (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी मौजूदा नीतीश सरकार को इस मुद्दे पर घेरा.

उन्होंने कहा कि जो अधिकारी हमारे सरकार में नए बने जिले में दो साल तक नहीं टिक पाए थे, जनता उनके काम से तबाह थी, नीतीश सरकार में वही अधिकारी पूरे बिहार की कमान संभाल रहे हैं. यही नहीं वो मुख्यमंत्री के करीबी बने हुए हैं. अगर कोई मंत्री अधिकारी से कुछ बोलेंगे तो अधिकारी का जवाब होता है कि हम सिर्फ मुख्यमंत्री की बात सुनेंगे. जनप्रतिनिधि विपक्ष के हों या सत्ता पक्ष के किसी की बात कोई अधिकारी नहीं मानते हैं.