नालंदा : थाने की इंटेलिजेंस, विंग के आगे पस्त हो रहे हैं शराब के बड़े-बड़े किंग

बिहार

— एक साथ देसी व विदेशी शराब की बड़ी खेप जप्त
— दो की हुई गिरफ्तारी,एक बाइक भी
बरामद

बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: सब जानते हैं। बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। बावजूद इसके शराब के धंधेबाज मान नही रहे हैं। हालांकि पुलिस इनकी खबर रख रही है। रविवार को एक बार फिर दीप नगर थाने की पुलिस ने एक साथ देशी व विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। दीपनगर थाने की इंटेलिजेंस विंग के आगे बड़े- बड़े शराब तस्कर पस्त हो रहे हैं।

रविवार को एक बार फिर इंस्पेक्टर सह दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने पश्चिम बंगाल से निर्मित इंपीरियल ब्लू मैकडॉवेल और रॉयल स्टैग ब्रांड की कुल 99 शराब की बोतलें जब्त की हैं। इसके अलावा दीपनगर थाने के सामने वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल से 16 लीटर देसी शराब बरामद किया है। इस मामले में दीपनगर थाना क्षेत्र के गुलनी गांव निवासी केशव चौधरी के पुत्र अजय चौधरी को गिरफ्तार किया है।

होली को लेकर थाने का इंटेलिजेंस विंग है एक्टिव
थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि होली को लेकर थाने इंटेलिजेंस विंग पहले से काफी सक्रिय है। गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव के कच्ची सड़क के किनारे एक बैग में लावारिस स्थिति में शराब की खेप छुपा कर रखी गई है। सूचना के तत्काल बाद जब उक्त स्थान पर पुलिस पहुंच कर बैग की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।

इसी तरह रविवार को दीपनगर थाने के समीप वाहन चेकिंग के दौरान देसी शराब की बरामदगी की गई। उन्होंने बताया कि होली को लेकर थाना क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर है। विशेष छापेमारी अभियान के तहत थाना क्षेत्र के छिपा गांव के समीप नदी के किनारे से 70 लीटर देसी चुलाई शराब भी बरामद किया गया है। चार व्यक्तियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है थानाध्यक्ष ने बताया कि बिहार मध्य निषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त थाना क्षेत्र के मकड़ा गांव निवासी आशीष पासवान के 19 वर्षीय पुत्र मतलु पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आम लोगों से अपील
थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने आम लोगों से अपील की है कि अगर शराब के संबंध में किसी तरह की कोई गुप्त सूचना मिलती है तो उसे थाना के सरकारी मोबाइल नंबर 94 318 22 191 पर उपलब्ध करा सकते हैं संबंधित व्यक्तियों के नाम व पते गुप्त रखे जाएंगे।

यह भी पढ़े..