कानपुर/भूपेंद्र सिंह। जेम्स के गेंदबाजों का लचर प्रदर्शन और नेशनल के भानु की शतकीय पारी ने टीम को जीत दिला दी तो वहीं उत्कर्ष की नाबाद शतकीय पारी ने भी अपनी टीम होम फर्निश को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। अजमेरी के प्रशान्त अवस्थी की शानदार शतकीय पारी पर उत्कर्ष ने पानी फेर दिया और 11 चौके और 7 छक्कों की मदद से शतक ठोंककर सभी को अपनी उपयोगिता साबित करवा दी।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध नगर की पहली डे-नाइट लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में अजमेरी दरबार की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जो इतने ओवरों के मैच के लिए बहुत ही रक्षात्मक स्कोर होता है। लेकिन, उत्कर्ष 107 और जितेन्द्र 47 के महत्वपूर्ण रनों ने अजमेरी के गेंदबाजों को मैच में पकड बनाने ही नहीं दी।
आखिरी गेंद पर जीत का स्वाद चख ही लिया और टीम को पूर्ण अंक दिलवा दिए। वहीं दूसरे मैच में जेम्स की टीम ने भी राहुल चौधरी 56 नदीम मेहन्दी 51, सनी मल्होत्रा 46 और जमाल के 40 के रनों के योगदान की बदौलत 224 रन बना डाले लेकिन गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन के चलते वह अपनी टीम को पराजित होने से नही बचा सके।
यह भी पढ़ें…
नेशनल के भानु मिश्रा के शानदार 104 और चेतन 83 के रनों की बदौलत 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली। नेशनल की ओर चेतन और भानु के बीच पहले विकेट के लिए 192 रनों की साझेदारी रही जो कि अभी तक इस लीग प्रतियोगिता में रिकार्ड हो चुकी है। नेशनल के भानु और होम फर्निश के उत्कर्ष को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के सम्मान से नवाजा गया।