यूपी चुनाव : दोपहर एक बजे तक 35.51% वोटिंग, चंदौली में सबसे ज्यादा मतदान

News उत्तर प्रदेश लखनऊ

चुनाव डेस्क/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में आज 7वें और अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। दोपहर एक बजे तक 35.51% वोटिंग हुई। आजमगढ़ में सबसे कम 34.63 प्रतिशत और चंदौली में सबसे ज्यादा 38.43 प्रतिशत मतदान हुआ है।

वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई, जोकि शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। जिन जिलों में आज मतदान हो रहा है उनमें वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर शामिल हैं। चुनाव आयोगसे मिली जानकारी के अनुसार सातवें चरण में 75 महिलाओं समेत कुल 613 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा। 403 सीटों वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावके पहले छह चरणों में राज्य की 349 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

आजमगढ़ में दोपहर 1:00 बजे तक 34.63 प्रतिशत, मऊ में 37.08 प्रतिशत, जौनपुर में 35.81 प्रतिशत, गाजीपुर में 33.71 प्रतिशत, चंदौली में 38.43 प्रतिशत और वाराणसी में दोपहर 1:00 बजे तक 33.62 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं मिर्जापुर में दोपहर 1:00 बजे तक 38.10 प्रतिशत, भदोही में 35.59 प्रतिशत और सोनभद्र में 35.87 प्रतिशत मतदान हुआ है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि चुनाव में कुल 23,614 मतदेय स्थल तथा 12,210 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में कई मंत्रियों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा। इनमें पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), अनिल राजभर (शिवपुर-वाराणसी), रविंद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), गिरीश यादव (जौनपुर) और रमाशंकर पटेल (मड़िहान-मिर्जापुर) शामिल हैं।

इसके अलावा विधानसभा चुनाव से ऐन पहले भाजपा छोड़कर सपा में गए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान (घोसी-मऊ) और भाजपा का साथ छोड़कर इस बार सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे सुभासपा अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर), गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) तथा बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी-जौनपुर) की उम्मीदवारी वाली सीट पर भी सातवें चरण में ही वोट डाले जाएंगे।

यह भी पढ़ें…