बिहार: 24 सीटों पर लड़ेंगे MLC का चुनाव, अपनी ताकत की बदौलत NDA में हूं, मेरे सपोर्ट से चल रही है सरकार- मुकेश सहनी

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने कहा है कि वो एमएलसी की 24 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.  

मुकेश सहनी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार कर वापस लौटने के बाद पटना में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि बीजेपी (BJP) ने उत्तर प्रदेश में उनसे मदद नहीं मांगी थी. अगर मांगी जाती तो जरूर सोचता. 

मंत्री मुकेश सहनी ने कहा- “मुझसे जेडीयू के शीर्ष नेतृत्व ने मदद मांगी थी. इसी के चलते मल्हनी (उत्तर प्रदेश) से जेडीयू के उम्मीदवार धनंजय सिंह के चुनाव प्रचार में गया था. अगर मुझसे किसी ने मदद मांगी तो मदद करूंगा, लेकिन फिलहाल बिहार में एमएलसी का चुनाव अकेले लड़ रहा हूं.

मुझे एनडीए के साथ आने का कोई अफसोस नहीं है लेकिन कुछ लोग हैं जो मुझ पर कुछ बोलते हैं, वो ठीक नहीं है.” इस दौरान मुकेश सहनी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. कहा कि हम सरकार के हिस्सा हैं. मुझ पर अहसान नहीं किया गया है. अपनी ताकत की बदौलत एनडीए में हूं. मेरे सपोर्ट से सरकार चल रही है.