मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानंद ठाकुर। बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए कल से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रत्याशी 16 मार्च तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कार्यालय मे नामांकन दाखिल किया जाएगा। प्रत्याशी अपना नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दाखिल कर सकेंगे।
नामांकन दाखिल करने के लिए 10 प्रस्तावक जरूरी हैं। नामांकन कोषांग का गठन एवं मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन पहले ही किया जा चुका है। सामान्य प्रत्याशी के लिए नामांकन शुल्क 10 हजार रुपये एवं अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए 5 हजार रुपये निर्धारित किया गया है। एक हेल्प डेस्क भी बनायी गयी है जिसमें दो अधिकारी प्रतिनियुक्त किए गये हैं।
यह भी पढ़ें…