महिला दिवस पर आयोग सदस्य पूनम-रंजना ने शहर की हस्तियों को किया सम्मानित

कानपुर ट्रेंडिंग

-पत्रकार, डाक्टर व समाजसेवी महिला को पहनाया अंगवस्त्र
-महिला पुलिस अधिकारियों की भी हुई हौसला अफजाई
-कार्यक्रम के दौरान पीडित महिलाओं की भी सुनी परेशानियां

कानपुर/अभिलाष मिश्रा : आज मंगलवार को महिला दिवस के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान कुछ महिलाओं ने अपनी बातों को कविता के माध्यम से रखकर समाज को संदेश देने का कार्य किया।

वन स्टाफ सेंटर में आयोजित कार्यकम में बडी संख्या में समाजसेवी, चिकित्सक और पत्रकारों को चीफ गेस्ट पूनम कपूर और आयोग की सदस्य रंजना शुक्ला ने महिलाओं के लिए तेजी काम करने वाली तेजतर्रार महिला पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को सम्मानित किया। वहीं, अंजना शुक्ला ने समाज के अह्म मुद्दों और महिलाओं पर विशेष ध्यान आकृष्ट कर खबरें लिखने वाली पत्रकार रिचा तिवारी और आकांक्षा यादव को अंगवस्त्र पहनाकर उनका हौंसला बढाया। इस दौरान आयोग की सदस्यों ने समाज के विभिन्न क्षेत्र में महिलाओं के लिए कार्य करने वाली समाजसेवी महिलाओं को भी सम्मानित करते हुए कहा कि आज महिलाएं वर्तमान समय में अपने अधिकारों के प्रति जागरूक है।

वन स्टाफ सेंटर एक ऐसा स्थान है जहां पर सभी प्रकार की महिलाओं से संबंधित परेशानियों को गंभीरता से सुना जाता है और जांच प्रक्रिया के बाद उस पर आवश्यक कार्यवाही की जाती है। कार्यक्रम के दौरान मंचासीन अतिथियों ने पीडित महिलाओं की व्यथा को सुना और वहां पर मौजूद महिला अधिकारियों से उन्हें न्याय दिलाने को कहा। महिला दिवस के अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले दर्जनों महिलाओं को उनके अच्छे कार्य के लिए सम्मान दिया गया।

यह भी पढ़े..