बेगूसराय/विनोद कर्ण : आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना के अंतर्गत राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बेगूसराय के बी.टेक सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा स्थानीय गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन में कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। लगभग 250 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए।
ज्ञातव्य हो कि परीक्षा 8 फरवरी 2022 से आरंभ होकर 9 मार्च 2022 को सम्पन्न हुआ। विश्वविद्यालय के द्वारा नियुक्त केन्द्राधीक्षक डाॅ. राजेश सिंह तथा परीक्षा नियंत्रक प्रो. विपिन कुमार के साथ आब्जर्वर प्रो. जनार्दन प्रसाद तथा मजिस्ट्रेट राॅकी जाॅंस के रूप में लगातार मौजूद रहे।
वीक्षक के तौर पर प्रो. सुधाकर पांडेय, प्रो. परवेज़ यूसुफ़, प्रो. अंजली, प्रो. बिनोद कुमार, प्रो. अमर कुमार, डाॅ. कामायनी कुमारी, प्रो. पिंटू कुमार, प्रो. रबि राय, डाॅ. राजीव कुमार एवं आलोक कुमार आदि ने अपना योगदान दिया। तकनीकी सहयोग- प्रकाश सिन्हा। केन्द्राधीक्षक डाॅ. राजेश सिंह तथा परीक्षा नियंत्रक प्रो. विपिन कुमार ने कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया।