स्टेट डेस्क/लखनऊ। समाजवादी पार्टी के एमएलसी उदयवीर सिंह को ईवीएम रखवाली के लिए लखनऊ का प्रभारी बनाया गया है। उदयवीर सिंह ने रमाबाई रैली स्थल के पास प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर कहा कि वाराणसी में गाड़ियों से ईवीएम मूवमेंट की जानकारी प्रत्याशी को नहीं दी जा रही है।
चोरी-छिपे ईवीएम ले जाने पर चुनाव आयोग में शिकायत किये जाने के बावजूद अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी है। उन्होंने कहा कि सरोजनी नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह की पत्नी चुनाव के समय भी लखनऊ में आईजी के पद पर बनी रहीं, यह भी बहुत बड़ा सवाल है।
समाजवादी पार्टी की ओर से इसको लेकर कई बार चुनाव आयोग से लिखित में शिकायत भी की गयी थी लेकिन चुनाव आयोग ने कोई सुनवाई नहीं की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को ईवीएम की निगरानी रखने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें…