पटना : लालू की तबियत फिर बिगड़ी, किडनी ज्यादा खराब होने से डायलिसिस की नौबत

पटना

पटना/बीपी टीम : चारा घोटाला में सजा पाकर जेल की सजा काट रहे राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत फिर बिगड़ गई है। उनकी किडनी 80 प्रतिशत से ज्यादा खराब है। इसमें कोई सुधार नहीं है, बल्कि पहले की तुलना में अधिक खराब हो गई है। ताजा रिपोर्ट आने के बाद दवा की खुराक या दवा बदलने पर विचार किया जा रहा है। वे दो दिनों से सुस्त दिख रहे हैं, हालात ऐसे हीं रहे तो उनकी डायलिसिस करानी पड़ सकती है। लालू स्वास्थ्य कारणों से वे फिलहाल रिम्स (अस्‍पताल) के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं।

मिली जानकारी रिम्‍स में मंगलवार को लालू प्रसाद यादव के सिरम क्रेटेनाइन लेवल की जांच की गई है, जो पहले के 3.5 से बढ़कर 4.1 हो गयी थी। सिरम क्रेटेनाइन जांच के आधार पर किडनी के काम करने की क्षमता का पता लगाया जाता है। इसकी बढ़ाेतरी से किडनी फंक्शन में कमी आने का पता चलता है। डॉक्‍टरों के अनुसार ऐसे में लालू प्रसाद यादव का डायलिसिस कर उनके रक्‍त को साफ करने की जरूरत पड़ सकती है।

लालू का इलाज कर रहे डॉ. विद्यापति ने बताया है कि उनका ब्लड प्रेशर सामान्‍य है। ब्‍लड शुगर की स्थिति भी ठीक है। उनकी किडनी सहित अन्य बीमारियों की मॉनिटरिंग भी लगातार की जा रही है। विदित है कि लालू किडनी सहित कई बीमारियों के मरीज हैं। हाला ही में उनकी दांत का रूट कैनाल ट्रीटमेंट हुआ था । उनकी स्‍वास्‍थ्‍य लंबे समय से खराब है। चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले डोरंडा कोषागार मामले में पांच साल की सजा मिलने के बाद उन्‍होंने खराब स्वास्थ्य के आधार पर जमानत की याचिका दाखिल की है, जिसपर सुनवाई 11 मार्च को होनी है।