पूर्णिया:-09 मार्च(राजेश कुमार झा) : बायसी थानांतर्गत एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। परिजनों द्वारा शव को दफनाने के 24 घण्टे बाद फिर से शव को कब्र से निकालने का मामला वायरल हो रहा है !
बताते चलें कि बायसी अनुमंडल के सौरा जाबर पंचायत का एक 23 वर्षीय युवक की मौत चरैया पुल के पास एक ट्रक दुर्घटना में मौत हो जाती है, मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच जाता है। पूरा गावँ उस युवक की मौत की खबर सुनकर हतप्रभ हो जाता है, जानकारी के मुताबिक ये युवक कुछ दिन पहले कोलकाता जाने को बोलकर घर से निकला था !
दिनांक 8 मार्च को मौत की खबर उसके परिजनों को मिलती है, जानकारी के मुताबिक कोलकाता से लौटने के क्रम में दालकोला पर उतरा, दालकोला से अपने घर सौरा जाबर जाने के लिये ऑटो पर सवार होकर आ रहा था। उस युवक ने चरैया पुल पर ऑटो को रुकने के लिये बोला, ऑटो रुकने के बाद वो युवक उतरा और सड़क पार करने के चक्कर में ट्रक की चपेट में आ गया!
आसपास के लोगों ने थाने को सूचना दी! सूचना मिलते ही बायसी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी, सूचना मिलते ही परिजन थाना पहुंचे और शव को बिना पोस्टमार्टम करवाये ले गए!
प्रभारी थानाध्यक्ष एसडीपीओ आनंद गुप्ता ने परिजनों को पोस्टमार्टम करवाने के लिये काफी समझाया बुझाया.लेकिन परिजनों ने पुलिस की एक नहीं सुनी और शव को लेकर दफना दिए, लेकिन दफनाने के वक्त उस युवक के शरीर में कई तरह की चोटें थी। ये देखकर परिजनों ने पुलिस को शव निकालकर पोस्टमार्टम करने के लिए लिखित आवेदन दिया। उसके बाद पुलिस ने परिजनों और मुखिया के समक्ष मजिस्ट्रेट के सामने शव को कब्र से निकालकर पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए भेजा।अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है.उसके बाद खुलेगा मौत राज।