इटावा/बीपी प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला राठौर गांव के पास डीसीएम और आर्टिगा कार में हुई जोरदार भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मारे गए सभी लोग फोटोग्राफी टीम का हिस्सा थे, जो एक शादी समारोह का वीडियो शूट करने जा रहे थे। इस हादसे में डीसीएम चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।
सभी घायलों को उपचार के लिए सैफ़ई के मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इटावा के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि बुधवार को दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब यह दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक डीसीएम गाड़ी सैफई से इटावा की ओर जा रही थी और आर्टिगा कार इटावा की ओर से सैफई की तरफ आ रही थी। इस बीच आर्टिगा कार अनियंत्रित होकर डीसीएम से जा टकराई।
यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि आर्टिगा में सवार लोग कार से निकलकर सड़क पर जा गिरे। हादसे की शिकार आर्टिगा में जसवंतनगर के राधिका स्टूडियो की फोटोग्राफी टीम सवार थी। राधिका स्टूडियो के मालिक गोपाल गुप्ता के परिचित अभिषेक गुप्ता ने बताया कि ये सभी लोग मैनपुरी में शगुन वाटिका स्थित एक शादी समारोह को सूट करने के लिए जा रहे थे।
यह भी पढ़ें…
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टककर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार लोग और उनका सामान सड़क पर जा गिरा। जो लोग कार में सवार थे उनके कैमरे आदि भी सड़क पर बिखर गए। इस हादसे में घटनास्थल पर ही छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों के नाम विशेष, मनजीत, बृजमोहन, करण, शादाब और विपिन हैं। इन सभी की उम्र 20 से 22 साल के आसपास बताई जा रही है।