मतगणना में आज प्रयागराज परिक्षेत्र के सिराथू, कुंडा और रामपुर पर रहेगी खास नजर

उत्तर प्रदेश

चुनाव डेस्क। प्रयागराज सहित प्रतापगढ़ और कौशांबी में विधानसभा क्षेत्र की 22 सीटों में से कुछ वीवीआइपी सीटों को लेकर लोगों को अधिक कौतूहल है। इसमें सर्वाधिक चर्चित सीट कौशांबी की सिराथू है जहां डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से सपा की सहयोगी पार्टी की पल्‍लवी पटेल की लड़ाई टक्‍कर की मानी जा रही है। पल्‍लवी अपना दल के संस्‍थापक डा. सोनेलाल पटेल की बेटी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन हैं।

इसके अलावा प्रतापगढ़ में कुंडा सीट के परिणाम पर भी लोगों की खास नजर रहेगी जहां से पहली बार अपनी पार्टी लोकतांत्रिक जनसत्‍ता दल से रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया मैदान में हैं। उनके खिलाफ सपा ने गुलशन यादव को मैदान में उतारा है। प्रतापगढ़ में रामपुर खास ऐसी सीट हैं जहां कांग्रेस के बड़े नेता प्रमोद तिवारी की विधायक बेटी आराधना मिश्रा मैदान में हैं।

प्रयागराज में चर्चित सीटों में शहर दक्षिणी से कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी और पश्चिमी से सिद्धार्थ नाथ सिंह ने चुनाव लड़ा है, इन दोनों मंत्रियों की साख दांव पर है। शहरी क्षेत्र की इन सीटों पर माफिया अतीक के उस प्रभाव का भी जनता को इंतजार रहेगा जो कि योगीराज में तो नेस्‍तनाबूत हो गया लेकिन सियासी तौर पर कोई वजूद बचा है या नहीं, देखने की बात होगी।

करछना से सपा प्रत्याशी कुंवर उज्जवल रमण सिंह के साथ उनके पिता राज्यसभा सदस्य कुंवर रेवती रमण सिंह की साख भी दांव पर है। बसपा सरकार में मंत्री रह चुके डा. राकेशधर त्रिपाठी अपना दल (एस) से प्रतापपुर विधानसभा में ताल ठोंक रहे हैं। पूर्व विधायक विजमा यादव से उनकी टक्कर है। कौशांबी की मंझनपुर सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़े पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज पर सबकी नजर रहेगी। प्रतापगढ़ की पट्टी सीट पर कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती की साख दांव पर है।