-आजादी के 75 वें वर्ष अमृत महोत्सव पर एसएसबी ने सीमा की रक्षा-देश सुरक्षा कार्यक्रम किया
-प्रतिभागियों को पदाधिकारियों ने किया पुरस्कृत
बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय नरकटियागंज ने दिनांक 10 मार्च 2022 गुरुवार को 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के “सी” समवाय (सी कॉय) पचरोता अंतर्गत सेंट जेवियर्स मिशन स्कूल रामपुर में आजादी के हीरक जयंती वर्ष (75 वें वर्ष) में अमृत महोत्सव मनाया गया। इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मानव तस्करी जागरुकता रैली कार्यक्रम अयोजित किया गया।
उपर्युक्त कार्यक्रम में कबड्डी प्रतियोगिता, छात्र एवं छात्राओं के लिए दौड़ प्रतियोगिता तथा सास्कृतिक कार्यक्रम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, सीमा की रक्षा-देश की सुरक्षा एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सेंट जेवियर्स मिशन स्कूल रामपुर व सशस्त्र सीमा बल के बालकर्मियों ने मानव तस्करी पर जागरुकता रैली भी निकाला।
इसके उपरांत कार्यक्रम के प्रतिभागियों एवं प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। उपर्युक्त कार्यक्रम में प्रदीप कुमार मेधी उप कमान्डेंट 44 वाहिनी सशास्त्र सीमा बल, अखिलेश्वर प्रसाद (जिला पार्षद), फादर सिब्बी एंथोनी सेंट जेवियर मिशन स्कूल रामपुर, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं सशस्त्र सीमा बलकर्मी शामिल रहे। उपर्युक्त जानकारी अनिल कुमार सिंह द्वितीय कमान पदाधिकारी, कार्यवाहक कमांडेंट, 44 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज बिहार ने मीडिया को दी।
यह भी पढ़ें…