सासाराम/अरविंद कुमार सिंह। कला,संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत समस्तीपुर में 6-10 मार्च तक खेले गए राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर-19(बालक) फुटबॉल प्रतियोगिता में रोहतास जिले की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है रोहतास की टीम ने इस प्रतियोगिता में उप विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया है प्रतियोगिता में जिले के टीम के सभी सदस्यों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जमुई के टीम से काफी शानदार मुकाबला किया लेकिन ट्राई ब्रेकर में 5-4 से टीम विजेता बनने से चुक गई।
पूरे मैच में दोनों ही टीमो का स्कोर एक-एक गोल से बराबरी पर रहा। परंतु ट्राई ब्रेकर में भी मात्र एक गोल से पिछड़ गई। रोहतास टीम का पहला मैच किशनगंज के बीच खेला गया था जिसमें रोहतास ने 2-0 से पराजित किया, दुसरे मैच मे रोहतास ने भागलपुर को 4-2 से हराकर जीत दर्ज क्वार्टर फाइनल फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल मैच काफी संघर्षपूर्ण रहा जिसमें रोहतास की टीम ने कटिहार को 2-0 से पराजित कर सेमीफाइनल का टिकट प्राप्त किया था।
सेमीफाइनल मैच में जिले की टीम ने मुंगेर को काफी नजदीकी मुकाबले में 1-0 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया था जिले के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसमें आक्रमण पंक्ति में आरिफ़ सिद्धीकी, सारा इरफान शिवम अफरान सुरजीत ने काफी अच्छा खेल दिखाया रक्षा पंक्ति में मुख्य रूप से अंकित राय, दीपक, शंकर, मोहम्मद शोएब ने भी अच्छा बचाव किया। गोलकीपर के रूप में अजीत और नीरज ने कफी शानदार खेल दिखाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
टीम के अन्य खिलाड़ियों मे अंशुमान,आनंद, अमरेश,शाहिल शेख का प्रदर्शन भी लाजवाब रहा। फाइनल में पुरस्कार वितरण मे जिले को चमचमाती ट्रॉफी एवं सभी खिलाड़ियों को पदक प्रदान किया गया। टीम के आगमन पर विजयी खिलाड़ियों को स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार, खेल संयोजक विनय कुमार ,अरविंद कुमार सिंह ,प्रशिक्षक मेहताब आलम,कुश कुमार त्रिपाठी, उपेंद्र कुमार, रानु कुमार सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
यह भी पढ़ें…