ग्राम पंचायतों में चल रही योजनाओं और विकास कार्यों को गति देने के लिए जल्द जारी होगा 2255 करोड़

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: ग्राम पंचायतों में चल रही योजनाओं और विकास कार्यों को गति देने के लिए जल्द ही 2255 करोड़ 91 लाख जारी किये जाएंगे। छठे राज्य वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंतर्गत प्रथम एवं द्वितीय किस्त के रूप में इस राशि को जारी करने की स्वीकृति दे दी गई है।

पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि उक्त राशि का 70 प्रतिशत हिस्सा ग्राम पंचायतों और 15-15 प्रतिशत जिला परिषद और पंचायत समितियों को दी जाएगी। मंत्री ने पदाधिकारियों और निर्वाचित प्रतिनिधियों को निर्देश दिया है कि उक्त राशि का विकास कार्यों में समय पर खर्च करना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा है कि गांवों में कार्य, कार्यालय खर्च, कर्मियों-प्रतिनिधियों के क्षमता वर्द्धन, कर्मियों के वेतन आदि मद में यह राशि जारी की जा रही है। मालूम हो कि वर्तमान में मुख्य रूप से नल-जल योजना के बेहतर क्रियान्वयन, छूटे बसावटों में नली-गली का पक्कीकरण कराना व गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने पर राशि खर्च किये जाएंगे। उक्त राशि में ग्राम पंचायत एवं ग्राम कचहरी के लिए 1522 करोड़ से अधिक तथा पंचायत समिति और जिला परिषद में 366-366 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

विभाग ने जारी आदेश में यह भी साफ किया है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में ग्राम पंचायत के लिए कार्यालय खर्च की अधिकतम सीमा 60 हजार, पंचायत समिति के लिए एक लाख 20 हजार और जिला परिषद कार्यालय के लिए दो लाख 40 हजार होगी। मालूम हो कि राज्य में अभी 8067 ग्राम पंचायत, 8067 ग्राम कचहरी, 534 पंचायत समिति तथा 38 जिला परिषद के कार्यालय हैं।