-स्थानीय समाजसेविका स्वाती बाथम ने निभायी अह्म भूमिका
-शिविर में मेडिकल टीम ने चेकअप के बाद दी दवा
-बडी जांचों पर छूट की सुविधा रही मौजूद
-हलधर बाजपेयी पार्क में कैम्प का हुआ आयोजन
-सभी रोगों के विशेषज्ञ शिविर में पहुंचे, देखे मरीज
कानपुर/ अखिलेश मिश्रा : रविवार को शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्र रामनारायण बाजार स्थित हलधर बाजपेयी पार्क में समाजसेविका स्वाती बाथम के सहयोग से के0एच0आई0एम0एस0 हॉस्पिटल ने स्वास्थ शिविर का आयोजन किया। शिविर में सैकडों मरीजों ने हिस्सा लेकर अपनी परेशानियां मौजूद विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों को बतायी। चिकित्सकों ने चेकअप करते हुए परामर्श दिया और दवा दी। शिविर में हॉस्पिटल की तरफ से बडी जांचों पर विशेष रियात की सुविधा दी गयी थी।
समाजसेविका स्वाती बाथम ने बताया कि शिविर की शुरूआत महापौर प्रमिला पांडेय ने की। उन्होनें अपना ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच करायी। बाथम ने बताया कि क्षेत्र में शिविर के आयोजन की खास जरूरत थी। काफी बुजुर्ग अस्पताल तक जाने में काफी असमर्थ थे। इसलिए हॉस्पिटल से इस शिविर के संदर्भ में सहयोग मांगा तो उन्होंने पूरा समर्थन करते हुए आज यह आयोजित कराया। जिससे क्षेत्र के लोग बडी संख्या में मेडिकल जांच कराकर लाभांवित हो रहे है।
शिविर में मौजूद हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक व स्पाइन रोग स्पेशलिस्ट डाक्टर मयंक भार्गव ने बताया कि आज बडी संख्या में स्थानीय लोगों का चेकअप हो रहा है। सारी आवश्यक दवाईयां मौजूद है। वह भी जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दी जा रही है। इतना ही नहीं सभी मरीजों को पंजीकृत किया जा रहा है। अगर उन्हें किसी बडी जांच जैसे सीटी स्कैन एमआरआई आदि की जरूरत है तो उसपर भी विशेष रियायत की सुविधा हॉस्पिटल की तरफ से की जा रही है। विशेषज्ञ ने बताया कि आज शिविर में सभी रोगों के स्पेशलिस्ट मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़े…