सेंट्रल डेस्क : पेटीएम कंपनी के CEO विजय शेखर शर्मा को दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी की गाड़ी में टक्कर मारने के बाद दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया था। फिर उन्हें जमानत मिल गई। यह घटना पिछले महीने 22 फरवरी की है, पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस घटना के बाद विजय शेखर शर्मा मौके से अपनी गाड़ी को लेकर भाग निकले।
जिस गाड़ी में जैगवार लैंड रोवर टकराई थी वह दक्षिणी दिल्ली की डीसीपी की गाड़ी थी और जिसे ड्राइवर पेट्रोल भरवाने के ड्राइवर लेकर जा रहा था। उस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं लगी थी,राजधानी दिल्ली में मदर इंटरनेशनल स्कूल के सामने पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने दक्षिण दिल्ली की डीसीपी बेनिता मैरी जैकर की कार को अपनी जगुआर लैंड रोवर कार से तेज रफ्तार से टक्कर मार दी। फिर उसे इस आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
सूत्रों की माने तो डीसीपी का ड्राइवर दीपक अरबिंदो मार्ग पर पेट्रोल भरने गया था। जहां पर टक्कर मारने के बाद विजय शेखर शर्मा अपनी कार से फरार हो गए. डीसीपी के ड्राइवर दीपक ने कार का नंबर नोट कर लिया और डीसीपी को घटना की जानकारी दी।