सीएम योगी का ‘बुलडोजर बाबा’ पुरे यूपी में छाया, काशी में टैटू गुदवाने का क्रेज

Politics उत्तर प्रदेश

स्टेट डेस्क/बीपी टीम। यूपी में भाजपा ने एक बार फिर से जीत के साथ सत्‍ता में वापसी कर ली है। वही अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलाने का बहुमत से सत्ता में लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके समर्थकों ने ‘बुलडोजर बाबा’ का नया नाम दिया है। शपथ ग्रहण से पहले अब यह नाम और बुलडोजर बाबा का क्रेज युवाओं के बीच खुलकर सामंने आ रहा है। सीएम योगी को लेकर उत्‍साह का इस कदर है कि वाराणसी में कई युवाओं ने अपने हाथों पर बुलडोजर का टैटू बनवाया है।

अब जनता, बुलडोज़र टैटू बनवाकर योगी आदित्यनाथ का स्वागत कर रही है। दरअसल, बुलडोजर बाबा का क्रेज इतना अधिक ज्यादा बढ़ गया है कि लोग अस्सी क्षेत्र में टैटू शॉप पर आने वाले ग्राहकों की संख्‍या बढ़ चुकी है। युवाओं के बीच सर्वाधिक मांग बुलडोजर बाबा वाले टैटू की है। टैटू आर्टिस्ट सुमित ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत आने के बाद से लोग बुलडोजर का टैटू और बुलडोजर बाबा का नाम गुदवा रहे हैं।

भाजपा नेता ने कहा-‘जब से हमारे योगी आदित्यनाथ मुख्‍यमंत्री बने हैं, तबसे लगातार माफियाओं पर कार्यवाही करते हुए बुलडोजर चलवा रहे है। साथ ही हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो गई है। उनके दोबारा मुख्‍यमंत्री बनने की खुशी में अब मैंने अपने हाथ पर बुलडोजर और बुलडोजर बाबा के नाम का टैटू बनवा लिया है।’ उन्होंने कहा कि पूरे देश में बुलडोजर बाबा छाये हुए हैं।

जानें योगी कैसे बने ‘बाबा बुलडोजर’ : बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी दित्यनाथ को पहले योगी बाबा के नाम से जाना जाता था और इस बार के चुनाव आते-आते उनका नाम बुलडोजर रख दिया गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं के जश्न में इस बार सबसे ज्यादा लोकप्रिय बुलडोजर है। नतीजे आने के बाद से ही ऐसी तस्वीरें आ रही हैं कि सीएम योगी के समर्थक बुलडोजर के साथ जश्न मना रहे हैं और सोशल मीडिया पर तो बुलडोजर के पोस्ट की काफी भरमार है।

यह भी पढ़ें…