झारखंड में AAP का चेहरा हो सकते हैं सरयू राय, दिल्‍ली में हुई अरविंद केजरीवाल से मुलाकात

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: झारखंड के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। उनकी इस मुलाकात के बाद राजनीतिक हलको में कयासों का दौर शुरू हो चुका है। झारखंड से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है।

सीएम केजरीवाल से उनकी मुलाकात को झारखंड की राजनीति से जोड़कर एक बड़े फलक पर देखा जा रहा है। यकीनी तौर पर दोनों नेता मानसिकता के आधार पर एक ही धरातल से आते हैं। दोनों ही नेता एक्टिविस्‍ट हैं, जुझारू हैं और दोनों ने ही आरटीआइ कार्यकर्ता के तौर पर काम किया है। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच बातचीत अन्ना आंदोलन और भ्रष्टाचार को लेकर किए गए कामों के पुराने संस्‍मरणों पर हुई।

हालांकि सीएम केजरीवाल से मुलाकात के बाद सरयू राय ने कहा कि, ये उनकी अचानक हुई अनौपचारिक मुलाकात थी। लेकिन राजनीति में इस अचानक हुए मुलाकात के भी बड़े मायने निकाले जा रहे हैं। सरयू राय ने बताया वो दिल्ली से रांंची लौट रहे थे। यहां मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल से दिल्‍ली एयरपोर्ट पर अमृतसर जाने के दौरान हुई। सरयू राय ने बताया कि उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को पंजाब में मिली जीत की बधाई दी।