उन्नाव रेप कांड : ऐश्वर्या ने प्रियंका गांधी पर कसा तंज- झूठ पर बनाई गई इमारतें ज्यादा लंबे समय तक खड़ी नहीं रह पाती हैं

उन्नाव

उन्नाव, जयशंकर। उन्नाव रेप कांड की पीड़िता की कांग्रेस उम्मीदवार सदर विधानसभा सीट पर अपनी जमानत बचा पाने में नाकामयाब रही हैं और उन्हें केवल 1544 वोट मिले। इसे लेकर उन्नाव रेपकांड में जेल में सजा काट रहे कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सिंह ने वीडियो जारी किया है।

उन्नाव विधानसभा सीट से आशा सिंह को प्रत्याशी बनाने पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से सवाल करने वाली कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या ने परिणाम को लेकर फिर तंज कसा।

एक वीडियो ट्वीट कर बोला कि दिल्ली में बैठकर अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहीं प्रियंका और राहुल गांधी को शायद यह नहीं पता कि सच को कितना भी दबाओ, एक न एक दिन सबके सामने आ ही जाता है। उन्नाव की जनता ने सभी छह सीटों पर सभी कांग्रेस प्रत्याशियों की जमानत जब्त करा इसका उदाहरण साफ शब्दों में दे दिया है।

ऐश्वर्या ने कहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी आशा सिंह, जिनका वारंट जारी हो रखा है, उनको नोटा के बराबर 1500 वोट देकर एक बहुत बड़ा उदाहरण जनता ने दिया है कि अब उन्नाव कांड का सच सबके सामने आकर रहेगा। झूठ पर बनाई गई इमारतें ज्यादा लंबे समय तक खड़ी नहीं रह पाती हैं। पूरा उन्नाव जानता है किस तरह से प्रायोजित ढंग से उन्नाव कांड रचा गया।

ऐश्वर्या ने इससे पहले 15 जनवरी को कांग्रेस से आशा सिंह को उम्मीदवार बनाए पर एक वीडियो ट्वीट कर बोला था कि लड़की हूं और सच सबके सामने लाने के लिए मैं भी लड़ सकती हूं। प्रियंका गांधी वाड्रा को राजनीति के दृष्टिकोण से अपना उठाया गया कदम एकदम सही लग रहा होगा, लेकिन समाज और नैतिकता का धर्म उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। जिनको टिकट दिया है, उन पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। उनकी जमानत भी खारिज हुई है।