-मां विंध्यवासिनी एमएम डायग्नोस्टिक सह एमआरआई स्कैन सेंटर का किया उद्घाटन, ख्यातिप्राप्त डाक्टरों की रही मौजूदगी
मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग कौशल सिंह ने कहा कि आज के दौर में बेहतर इलाज के लिए लोगों को बड़े शहरों की भागदौड़ करनी पड़ रही है। जबकि मोतिहारी शहर में ख्याति प्राप्त और कुशल चिकित्सकों की कमी नहीं है। लेकिन, इसी बीच मां विंध्यवासिनी एमएम अत्याधुनिक एमआरआई, सिटी स्कैन डायग्नोस्टिक सेंटर की स्थापना कर दिए जाने से मरीजों की चिकित्सा सुविधा अब सरल हो जाएगी।
वहीं कुशल चिकित्सकों को भी सही जांच रिजल्ट मिलेगा। डीटीओ सिंह शहर के राजाबाजर स्थित डॉ एमपी वर्मा रोड में मां विंध्यवासिनी एमएम डायग्नोस्टिक एंड एमआरआई सेंटर के कल देर शाम उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही। वहीं इसके पूर्व आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह, डीटीओ अनुराग कौशल सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन किया।
मौके पर सदर एसडीओ सौरभ सुमन, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आशुतोष शरण, डॉ अजय वर्मा, डॉ संतोष कुमार, डॉ पुष्कर कुमार सिंह, डॉ स्वास्ती सिन्हा, डॉ शकुन्तला सिन्हा, डॉ विनिता, डॉ नमिता, डॉ अनुपम, डा कुमकुम सिंन्हा, डॉ ओमप्रकाश, समाजसेवी नेत्री माला ठाकुर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, जदयू के वरिष्ठ नेता विनय सिंह, अधिवक्ता राजीव कुमार द्विवेदी, चंदू मिश्रा, अंगद सिंह, मधुसूदन जलान, शंभू सिंह सहित जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें…