मुजफ्फरपुर : विधान परिषद चुनाव के लिए 4 प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल

मुजफ्फरपुर

राजद प्रत्याशी के नामांकन मे आए तेजस्वी तो कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष मे उतरे लालू प्रसाद के समधी…

मुजफ्फरपुर/ ब्रह्मानन्द ठाकुर/ बिफोरप्रिंट : आज एमलसी पद के चार प्नारत्याशियों ने नामांकन किया। इस दौरान शहर मे काफी गहमागहमी रही। मा आज जिन चार प्नत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया उनमे जदयू से निवर्तमान विधानपार्षद दिनेश प्रसाद सिंह ,राजद के शंभु सिंह ,कांग्रेस के अजय कुमार यादव और निर्दलीय वृजबिहारी शामिल हैं।

जहां राजद प्रत्याशी के पक्ष में विधानसभा मे प्रतिपक्ष के नता तेजस्वी यादव ने एक सभा की वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार यादव के समर्थन में लालू प्रसाद यादव के समधी अजय सिंह यादव की उपस्थिति काफी कुछ कह रही थी। जदयू के दिनेश सिंह नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकार से बतियाते हुए कहा कि वे
इस बार पिछली वार से ज्यादा मतों से चुनाव जीतेंग

पत्रकारों से बात करते हुए दिनेश सिंह ने कहा कि इस बार के चुनाव में वोट प्रतिशत पिछले चुनाव से अधिक होगी । पिछले चुनाव में उनको
98प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे इस बार उससे ज्यादा वोट मिलेगा। इस हिसाब से दिनेश प्रसाद सिंह ने 98 प्रतिशत से अधिक वोट पर अपनी दावेदारी ठोक दी

दिनेश सिंह ने पत्रकारों से कहा की नामांकन करने आया हूं इसमें कहना क्या हैं ? पहले भी नामांकन करता रहा हूं आज भी नामांकन करने आया हूं । हमारी प्राथमिकता प्रतिनिधियों का मान सम्मान विकास होगी । पंचायत प्रतिनिधियों को पिछले बीस साल में जो मान सम्मान मिला ,मानदेय पावर मिला ,अधिकार मिला वह सब मेरा देन है । इस बार हम पिछले वार से अधिक मतों से जीत दर्ज करेंगे ।

राजद और जदयू प्रत्याशी साथ – साथ नामांकन दाखिल करने पहुऔचे थेःराजद प्रत्याशी शंभू सिंह के साथ मीनापुर विधायक मुन्ना यादव आए थेःः उन्होने चुटकी लेते हुए कहा कि जब दिनेश बाबू जीत के प्रति इतने आश्वस्त हैं तो फिर यह बेचैनी कैसी ? राजद विधायक मुन्ना यादव ने कहा कि अभी तक हमलेगो का कोई उम्मीदवार नहीं होता था। नतीजा वे ड्राइंग रूम में बैठकर चुनाव जीत जाते रहे हैं। इसवार हमारा उम्मीदवार मैदान में है जिसे देखकर बेचैनी बढ़ गई है ।

कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार यादव के नामांकन पत्र दाखिल। करने के समय लालू प्रसाद के समधी अजय सिंह यादव भी आए हुए थे। उन्होने कहा कि बिहार मे ट्रिपल इंजन की सरकार हैः। भ्रष्टाचार और यहंगाई चरम पर है।कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार यादव ओबीसी के नेता हैं। वे ओबीसी के राज्य के प्रधान हैं। अच्छा काम करेंगे।पत्रकारों के एक सवाल के जवाब मे उन्होने कहा कि वे भलेही लालू प्रसाद के समधी हैंःउनका बेटा लालू जी का दामाद है लेकिन लालू जी और उनके रास्ते अलग – अलग है।