मोतिहारी/राजन द्विवेदी । मोतिहारी नगर निगम अब टैक्स वसूली को लेकर काफी गंभीर हो गई है। बड़े बकाएदारों के घर सील करने की कार्रवाई पहले से ही शुरू कर दी गई है। बावजूद नगर परिषद का हाउसिंग टैक्स अधिकांश वार्ड में बकाया ही नहीं अपितु टैक्स की रकम अब मोटी भी हो चुकी है।
नतीजतन बकाएदारों के घरों पर अब आज से डुगडुगी और बैंड बजा कर लोगों को शीघ्र टैक्स राशि भुगतान के लिए आगाह किया जाने लगा है। इसकी जानकारी देते नगर आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि अगर अब अगर टैक्स राशि भुगतान में विलंब करने वाले के बैंक खातों को फ्रीज करने के साथ उनके घरों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही बकाएदारों के खिलाफ नगर परिषद अधिनियम 2007 के धारा 158 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि नगर परिषद टैक्स राशि वसूली में लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है। वैसे स्थिति में नगर परिषद अधिनियम के तहत हम कार्रवाई के लिए बाध्य होंगे।