पूर्णिया:-15 मार्च (राजेश कुमार झा) : हाउसिंग कॉलोनी निवासी दिलीप चौरासिया की मौत का मामला दिनों दिन नये-नये रंग दिखा रहा है.बताते चलें कि हाउसिंग कॉलोनी निवासी दिलीप चौरासिया की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या बताया गया!
जिससे ये मामला लगभग समाप्त होते दिख रहा है.लेकिन मृतक की पत्नी और जदयू जिला महासचिव सूरज वर्मा के बयान ने एक इस मामले में और तूल पकड़ लिया है, बताते चलें कि जिला जदयू महासचिव सूरज वर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,डीजीपी बिहार और जदयू प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भेजा है!
पत्र में सूरज वर्मा ने लिखा है कि नंद किशोर सिंह उर्फ नंदू सिंह जो अपने आपको प्रेस क्लब ऑफ पूर्णिया का अध्यक्ष कहते फिरता है,वो दरअसल में एक फर्जी है, वो जमीन दलाली का काम करता है और अपने गाड़ी में प्रेस क्लब ऑफ पूर्णिया का अध्यक्ष का बोर्ड लगाकर सबको गुमराह करता है!
सूरज वर्मा ने मुख्यमंत्री, डीजीपी एवं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष को पत्र के माध्यम से जानकारी देते हुए लिखा कि मुझे दिलीप चौरासिया की मौत के मामले में नंद किशोर सिंह उर्फ नंदू सिंह ने पुलिस पर प्रेस क्लब अध्यक्ष का धौंस दिखाकर जबरन आत्महत्या को हत्या बताकर मेरे नाम पर एफआईआर दर्ज करवा दिया है! जिससे मेरी मानसिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है, इसलिए इस मामले में निष्पक्ष जांच करने का निर्देश देने की कृपा करें, ताकि मैं और मेरा परिवार स्वच्छ मन से अपना जीवन यापन कर सकें!