कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। कानपुर नगर अपनी अनूठी एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाओं के लिए पूरे देश में विशेष महत्व रखता है। गुरुवार 17 मार्च को होली है। कानपुर की होली पूरे भारत में अपना अलग स्थान रखती है क्योकि कानपुर में होली से लेकर कानपुर हटिया होली मेला (गंगा मेला) तक होली का उल्लास रहता है।
81वें होली मेला का आयोजन बुधवार 23 मार्च को अनुराधा नक्षत्र में प्राचीन परम्परा के अनुसार होगा। यह जानकारी कानपुर हटिया होली मेला महोत्सव कमेटी के संस्थापक गुलाबचंद सेठ ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर दी। इस दौरान उनके साथ ज्ञानेंद्र विश्नोई, मूलचंद सेठ, विनय सिंह एवं कर्तव्य तिवारी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि कानपुर में होली मेला आजादी के दीवानों की याद में मनाया जाता है।
स्वतन्त्रता आन्दोलन अपने चरम पर था। सन 1942 में ब्रिटिश सरकार के तत्कालीन जिलाधिकारी ने कानपुर में होली खेलने पर प्रतिबन्ध लगा दिया था। इस पर हटिया के नवयुवकों ने यह तय किया कि यह हमारा धार्मिक त्यौहार है, इसे हम पूरे हर्ष-उल्लास के साथ मनायेंगे। देश आजाद हुआ सन् 1947 में लेकिन कानपुर के हटिया में आजादी का झंडा सन 1942 की होली में ही फहरा गया।
हटिया रज्जन बाबू पार्क में क्षेत्रीय नवयुवक बाबू गुलाब चन्द सेठ के नेतृत्व में इकट्ठा हुए और तिरंगा फहराकर भारत माता की जय, हम आजाद हैं, के जयघोष के साथ रंग खेलना प्रारम्भ किया तत्कालीन शहर कोतवाल के नेतृत्व में हटिया पार्क को चारो तरफ से पुलिस ने घेर लिया और रंग खेल रहे नवयुवकों को गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया। इसकी प्रतिक्रिया के प्रतिस्वरुप देश की आजादी के लिए पूरे शहर में भयंकर होली खेली गयी और ऐलान किया गया कि जब तक नवयुवक नहीं छोड़े जाएंगे, तब तक निरन्तर होली खेली जायेगी।
शहर में कई दिनों तक रंग चला। अंततः ब्रिटिश सरकार को झुकना पड़ा और गिरफ्तार नवयुवकों को छोड़ना पड़ा। संयोगवश जिस दिन बन्दी छोड़े गये उस दिन अनुराधा नक्षत्र था, तभी से कानपुर में होली का समापन अनुराधा नक्षत्र के दिन गंगा मेले के रुप में किया जाने लगा। इस वर्ष देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है लेकिन कमेटी इस वर्ष होली मेले (गंगा मेला) की 81वीं वर्षगांठ मनायेगी।
यह भी पढ़ें…
होली मेले का शुभारम्भ प्रातः 9:45 बजे क्रान्तिकारियों के शिलालेख में पुष्पांजलि कर जिलाधिकारी कानपुर नगर व पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर तिरंगा झण्डा फहराकर पुलिस बैण्ड (होमगार्ड बैन्ड) द्वारा राष्ट्रीय धुन बजायी जाती है। तत्पश्चात् रंग ठेले का शुभारम्भ हटिया रज्जन बाबू पार्क से माननीय जिलाधिकारी/पुलिस कमिश्नर करेंगे।