एसपी योगेन्द्र कुमार ने हर-हर महादेव चौक पर किया पुलिस पिकेट का उद्घाटन

बेगूसराय

-व्यवसायी महासंघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह को मिली बड़ी कामयाबी

बेगूसराय, विनोद कर्ण : बेगूसराय मेन बाजार के व्यवसायियों में मंगलवार को उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी योगेन्द्र कुमार ने हर-हर महादेव चौक पर पुलिस पिकेट का उद्घाटन किया। व्यवसायियों की यह मांग वर्षों पुरानी है, लेकिन महासंघ को सफलता नहीं मिल रही थी। इसको लेकर जब भी अध्यक्ष अखिलेश कुमार पर सवाल उठाए गए तो वे कहते रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी उनके आदर्श हैं। उनकी कविता – हार नहीं मानुंगा, रार नई ठानुंगा, काल के कपाल पर लिखता-मिटाता हूं गीत नया गाता हूं…का असर मुझ पर है। अखिलेश की यही जिद ने उन्हें कामयाबी दिला दी। बेशक लाभ सबको मिलेगा।

सबके योगदान से यह कामयाबी हासिल हुई होगी। वैसे महासंघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा भी कि इसका श्रेय उन सभी व्यवसायियों को जाता है जिन्होंने इस मुहिम में मेरा साथ दिया। मौके पर उन्होंने खातोपुर चौक पर एक और पिकेट बनाने व सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने की मांग का भी उल्लेख किया।
जिला व्यवसायी महासंघ के सहयोग से निर्मित पुलिस पिकेट के उद्घाटन के अवसर पर नगर थाना अध्यक्ष श्रीनिवास, रतनपुर ओपी अध्यक्ष परशुराम सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

उद्घाटन के मौके पर आरक्षी अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने जिले में प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए अपना संकल्प दोहराया। खासकर नगर के व्यवसायियों को आश्वस्त किया कि जिला पुलिस उनको एक सुरक्षित माहौल देगी। जिसमें सभी व्यवसायी भयमुक्त होकर अपना व्यवसाय करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक एवं संध्या 5:00 बजे से 8:00 बजे तक हर-हर महादेव चौक पर बैरिकेड लगाकर सघन जांच की जाएगी, ताकि असामाजिक तत्वों पर पुलिस कड़ी निगरानी रख सके। एसपी ने आम नागरिकों जैसे बच्चे, बूढ़े एवं महिलाओं को इस जांच से परेशान नहीं होने की प्रतिबद्धता दोहराई है। इसके अलावा शहर में ट्रैफिक की समस्याओं को अविलंब दूर किया जाएगा।

सीसीटीवी कैमरे आने वाले दिनों में महत्वपूर्ण जगहों पर स्थापित होंगे, जिसकी निगरानी निरंतर कंट्रोल रूम से किया जाएगा। इस अवसर पर अखिलेश कुमार ने स्थानीय प्रशासन को महासंघ की तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया एवं खातोंपुर चौक पर भी पुलिस पिकेट महासंघ के द्वारा बनवाया जाएगा। महासंघ के महासचिव अजीत कुमार गौतम ने एसपी को इस सकारात्मक पहल के लिए बधाई दी।

साथ ही भविष्य में पुलिस प्रशासन से सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। मौके पर महासंघ के उपाध्यक्ष प्रेम शंकर, सचिव राजेंद्र कुमार राजा, स्वर्णकार संघ के शंभू कुमार सोनी, बसंत पासवान, रंजीत दास, विक्रम कुमार, अविन कुमार, नीलू जी, मनमोहन राय, प्रीतम कुमार सहित जिले के कई गणमान्य व्यवसायी उपस्थित थे।