कानपुर : सपा विधायकों के साथ विधानसभा के अंदर दिखा बसपा नेता पिंटू सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। बसपा नेता पिंटू सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी महफूज अख्तर तीन दिन पहले लखनऊ स्थित विधानसभा के अंदर पहुंच गया। वहां उसने कानपुर से जीते सपा प्रत्याशियों के साथ फोटो खिंचवाई और उसे अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट भी कर दिया। लेकिन, जैसे ही मामले ने तूल पकड़ा पोस्ट हटा दी गई। गैंगस्टर विधानसभा के अंदर कैसे पहुंचा और सपा विधायकों से उसका क्या रिश्ता है, यह चिंता का विषय है।

गौरतलब है कि बसपा नेता पिंटू सेंगर की चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। उक्त मामले में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, उसमें से एक कुख्यात गैंगस्टर महफूज अख्तर था। न्यायालय से उसे जमानत इस शर्त पर मिली थी कि जब तक मामले का निपटारा नहीं हो जाता तब तक वह कानपुर में कदम नहीं रखेगा। महफूज अख्तर पर हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, मारपीट और जमीनों पर कब्जा करने के लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

कानपुर के अलावा उस पर अन्य जिलों में भी गैंगस्टर लगा हुआ है। वहीं उसने गत सोमवार की शाम कानपुर नगर के सपा विधायकों अमिताभ बाजपेई, मोहम्मद हसन रूमी और इरफान सोलंकी के साथ फोटो खिंचवाई है। यह फोटो विधानसभा के अंदर खींची गयी है। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस मामले में तीनों सपा विधायक किनारा करते नजर आए। उन्होंने कहा कि वे नहीं जानते कि कौन अपराधी है।

यह भी पढ़ें…

सपा विधायक इरफान सोलंकी का कहना है कि जीत के बाद लोग बधाईयां दे रहे हैं। इसी सिलसिले में महफूज अख्तर से उनकी मुलाकात हो गई। उसने भी जीत की बधाई दी और साथ में फोटो खिंचवा ली। वह विधानसभा में कैसे पहुंचा इसकी जानकारी नहीं है। वहीं, सपा विधायक अमिताभ बाजपेई का कहना है कि मैं नहीं जानता कि गैंगेस्टर विधानसभा तक कैसे पहुंचा। यह सुरक्षा का विषय है जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए।