हम लालू को मानते हैं, उनके बेटे को नहीं : मुकेश सहनी

Politics पटना बिहार

स्टेट डेस्क/पटना। हम गरीबों की खुशी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यदि अपने लिए ही जीना होता तो मुंबई में रहता। बोचहां में मजबूती से चुनाव लडूंगा और 25 को नामांकन कराऊंगा। यह बात सहरसा में वीआइपी के विधान पार्षद प्रत्‍याशी के समर्थन में सभा करने पहुंचे विकासशील इनसान पार्टी (वीआईपी) के अध्‍यक्ष मुकेश सहनी ने कही।

उन्होंने कहा कि हम लालू को मानते हैं, उनके बेटे को नहीं। लालू प्रसाद यादव हमेशा सामाजिक न्‍याय की लड़ाई लड़ते रहे हैं। मैंने उन्‍हें देखकर ही राजनीति सीखी है। लालूजी हमेशा मेरे दिल में रहे हैं। हम अटलजी को भी मानते हैं।

मुकेश सहनी ने कहा कि तेजस्‍वी यादव यदि ढाई साल के लिए खुद और ढाई साल के लिए मुझे या निषाद समाज के किसी अन्‍य नेता को मुख्‍यमंत्री बनाने की बात पर आगे आएं तो वीआइपी उनके साथ है। जरूरी नहीं है कि मुकेश सहनी सीएम बने। किसी भी पिछड़े या अति पिछड़े या दलित को सीएम बना दें।

यह भी पढ़ें…