झारखंड : विधानसभा परिसर में विधायकों ने जमकर खेली होली, खूब उड़ाया रंग-गुलाल

Local news झारखंड

स्टेट डेस्क/रांची। झारखंड विधानसभा परिसर में आज गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री और विधायक उपस्थित थे। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

सदन के अंदर बात-बात पर एक-दूसरे से उलझने वाले सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक विधानसभा परिसर में मनाए जा रहे होली मिलन समारोह में होली के रंग में रंगे नजर आए। इस अवसर पर भगवा के गीतों ने माहौल को पूरी तरह होलियाना बना दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से पिछले दो साल के दौरान त्योहारों का उत्साह थोड़ा फीका पड़ गया था लेकिन अब जब कोरोना कुछ नियंत्रण में है तो होली के त्यौहार को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है।

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस त्यौहार की अपनी अलग ही पहचान है। ना कोई नेता होता है और ना ही कोई गिले-शिकवे। सभी मिलजुल कर रंगों के इस त्यौहार की रौनक में चार चांद लगा देते हैं। होली के अवसर पर ईश्वर से कामना है कि घर, परिवार, समाज, राज्य और देश में खुशियां ही खुशियां आएं।

यह भी पढ़ें…