-होली को लेकर विशेष छापेमारी अभियान तेज
बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: होली को लेकर दीप नगर थाने की पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान को तेज कर दिया है शुक्रवार को थाने की स्पेशल रेडिंग टीम ने थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके में छापेमारी कर 25 लीटर चुलाई देसी शराब बरामद किया है। इस मामले में एक महिला सहित तीन की गिरफ्तारी की गई है।
उक्त बातों की जानकारी इंस्पेक्टर सह दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के प्रयागपुर पे रोटी गांव के समीप से 20 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया और 2 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई। इसी तरह विशेष छापेमारी अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के बेरौटी गांव में शराब के नशे में हंगामा कर रहे प्रयागपुर गांव निवासी जालौर मांझी के पुत्र मनोज मांझी को गिरफ्तार किया गया।
वाहन चेकिंग अभियान के दौरान टीम ने थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव के समीप से एक टोटो से दस लीटर देसी शराब बरामद किया है। पुलिस में टोटो को ज़ब्त करते हुए उसके चालक नुकुल कुमार पिता फकीरा राऊत ग्राम शेरपुर थाना नूरसराय को गिरफ्तार किया। इसके अलावे ग्राम भटबिगाहा से 05 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ पिंकी देवी पति बुट्टा यादव ग्राम भटबिगहा थाना दीपनगर जिला नालंदा को गिरफ्तार किया गया है।
घर के कमरे को सील किया गया है। थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि यह छापेमारी अभियान निरंतर चलता रहेगा। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि शराब के संबंध में किसी तरह की कोई सूचना मिले तो उसे दीपनगर थाने के सरकारी मोबाइल नंबर 94 318 22 191 पर दे सकते हैं। संबंधित व्यक्ति का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा।